Recent Articles Related To Description of various categories of Articles on this website

उम्मीद 10.11.2025

भारत अब एक नई उड़ान पर है। यह उड़ान अंतरिक्ष के जरिए देश की सुरक्षा और जनता के सतत विकास के लक्ष्यों को साधने वाली है।

- इसमें सबसे ताजा उपलब्धि बीते दो नवंबर की है, जब इसरो ने अपने सबसे ताकतवर राकेट (एलवीएम3-एम5) से देश का अब तक का सबसे वजनी उपग्रह जीसैट-7आर प्रक्षेपित किया। सामरिक और भारतीय नौसेना की संचालन जरूरतों को साधने के लिए विकसित यह उपग्रह आत्मनिर्भरता के साथ-साथ दुनिया के अंतरिक्ष बाजार में भारत की बढ़ती साख की मिसाल है।

- अमेरिका की स्पेसएक्स दुनिया का अब तक का सबसे ताकतवर राकेट फाल्कन हैवी और स्टारशिप विकसित कर रही है, जो सौ टन से ज्यादा पेलोड (वजन) ले जाने में सक्षम होगा। चीन भी अपने भारी राकेट लांग मार्च5बी और भविष्य के लिए लांग मार्च-9 जैसे सुपर-राकेटों का निर्माण कार्य जारी रखे हुए है। इस किस्म के ताकतवर राकेटों में रूस के प्रोटोन और विकसित किए जा रहे राकेट एंगारा का नाम भी शामिल है।

- यह उपग्रह विशेष रूप से भारतीय नौसेना की संचालन और सामरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। भारी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने में सक्षम होना इस बात का संकेत है कि अंतरिक्ष शक्ति के मामले में भारत अब वह दक्षता हासिल कर चुका है, जिसके लिए कभी रूस या अमेरिका की अंतरिक्ष एजंसियों से बाहर कोई विकल्प मौजूद नहीं था।


विभिन्न समाचार पत्रों और पब्लिक डोमेन में उपलब्ध रिपोर्ट्स एवं दस्तावेजों पर आधारित तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से संकलित, संकलन कर्ता भौतिकी में परास्नातक हैं ।

Read More
Accountability : जवाबदेही का महत्व

जवाबदेही का महत्व 

 

जवाबदेही का सबसे बड़ा महत्व यही होता है कि जो कार्यपालक है, जो कोई कार्य कर रहा है उसे पता है कि काम अगर बिगड़ जाएगा या फिर उसकी गुणवत्ता में कोई कमी रह जाएगी तो उसके लिए उसे जवाब देना पड़ेगा, स्पष्टीकरण देना पड़ेगा इस अवस्था में कार्य करने वाला व्यक्ति या संस्था उस कार्य को बेहतर से बेहतर तरीके से संपन्न करते हैं ताकि उन्हें किसी भी कमी या खामी पर जवाब न देना पड़े इसीलिए अगर हम चाहते हैं कि किसी संगठन का अभीष्ट उद्देश्य प्राप्त हो तो हमें उसके सारे कार्मिकों को जवाबदेह बनाना होगा ताकि सभी अपने-अपने हिस्से का कार्य अच्छे से संपन्न करें और अभीष्ट उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अभीष्ट योगदान दे सके जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण, रिपोर्ट्स मांगना और एक्शन टेकन रिपोर्ट एटीआर को प्रस्तुत करने के नियम बनाना, यह कुछ तरीके होते हैं जवाबदेही तय करने के, इस तरह जो सबसे महत्वपूर्ण बात आती है वह है कि अगर कोई व्यक्ति कार्मिक अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतता हुआ पाया जाए तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि वह एक नजीर बने और अन्य कार्मिक भी जवाबदेही को ध्यान में रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

इस कैटेगरी में आने वाले लेख विभिन्न क्षेत्रों में तर्क संगत जवाब देही से जुड़े हुए मुद्दों को पाठकों के ध्यान में लाने हेतु लिखे जाएंगे।

- लवकुश कुमार 


लेखक भौतिकी में परास्नातक हैं और उनके लेखन का उद्देश्य समाज की उन्नति और बेहतरी के लिए अपने विचार साझा करना है ताकि उत्कृष्टता, अध्ययन और विमर्श को प्रोत्साहित कर देश और समाज के उन्नयन में अपना बेहतर योगदान दिया जा सके, साथ ही वह मानते हैं कि सामाजिक विषयों पर लेखन और चिंतन शिक्षित लोगों का दायित्व है और उन्हें दृढ़ विश्वास है कि स्पष्टता ही मजबूत कदम उठाने मे मदद करती है और इस विश्वास के साथ कि अच्छा साहित्य ही युवाओं को हर तरह से मजबूत करके देश को महाशक्ति और पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने मे बेहतर योगदान दे पाने मे सक्षम करेगा, वह साहित्य अध्ययन को प्रोत्साहित करने को प्रयासरत हैं,  जिस तरह बूँद-बूँद से सागर बनता है वैसे ही एक समृद्ध साहित्य कोश के लिए एक एक रचना मायने रखती है, एक लेखक/कवि की रचना आपके जीवन/अनुभवों और क्षेत्र की प्रतिनिधि है यह मददगार है उन लोगों के लिए जो इस क्षेत्र के बारे में जानना समझना चाहते हैं उनके लिए ही साहित्य के कोश को भरने का एक छोटा सा प्रयास है यह वेबसाइट ।


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल करें।

Read More
Anecdotes

Anecdotes

इस कैटेगरी की पोस्ट या फिर  लेख में एक प्रयास रहेगा कि पाठकों के साथ किसी वास्तविक इंसान के जीवन से जुड़ी हुई वास्तविक घटनाओं जिससे पाठकों को स्पष्टता मिले, साहस और बुद्धि मिले, साझा करने का प्रयास किया जाएगा इनका स्त्रोत या तो कोई परिचित व्यक्ति हो सकता है या कोई पब्लिक फिगर या लेखक के द्वारा पढ़ी हुई कोई किताब में वर्णित कोई वाक्य जिसे साझा करने की अनुमति हो मुख्य उद्देश्य पाठकों को जागरूक करना, समझदार संवेदी और साहसी बनाना ही होगा।


शुभकामनाएं 

लवकुश कुमार 

लेखक भौतिकी में परास्नातक हैं और उनके लेखन का उद्देश्य समाज की उन्नति और बेहतरी के लिए अपने विचार साझा करना है ताकि उत्कृष्टता, अध्ययन और विमर्श को प्रोत्साहित कर देश और समाज के उन्नयन में अपना बेहतर योगदान दिया जा सके, साथ ही वह मानते हैं कि सामाजिक विषयों पर लेखन और चिंतन शिक्षित लोगों का दायित्व है और उन्हें दृढ़ विश्वास है कि स्पष्टता ही मजबूत कदम उठाने मे मदद करती है और इस विश्वास के साथ कि अच्छा साहित्य ही युवाओं को हर तरह से मजबूत करके देश को महाशक्ति और पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने मे बेहतर योगदान दे पाने मे सक्षम करेगा, वह साहित्य अध्ययन को प्रोत्साहित करने को प्रयासरत हैं, जिस तरह बूँद-बूँद से सागर बनता है वैसे ही एक समृद्ध साहित्य कोश के लिए एक एक रचना मायने रखती है, एक लेखक/कवि की रचना आपके जीवन/अनुभवों और क्षेत्र की प्रतिनिधि है यह मददगार है उन लोगों के लिए जो इस क्षेत्र के बारे में जानना समझना चाहते हैं उनके लिए ही साहित्य के कोश को भरने का एक छोटा सा प्रयास है यह वेबसाइट ।


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल करें।

Read More
Appreciation and Promotion ( Whatsapp Status )

एक बात जिसको लेकर मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि हमारे आसपास के माहौल में जहां हम उठते- बैठते हैं जिनसे मिलते हैं जो कुछ देखते-सुनते हैं वहां पर जिस तरह की बातें और कार्य हमें दिखाई देते हैं कहीं ना कहीं हम उनकी तरफ इंक्लाइन हो जाते हैं या हम कहें कि हम उनके बारे में सोचते हैं तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि जो बदलाव समाज में जरूरी हैं या जिन बातों, जिन मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचना जरूरी है हम उन्हें अपने सोशल मीडिया के द्वारा अन्य लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी समाज में सकारात्मक और बेहतर बदलाव के लिए उन विषयों पर सोचें, जानकारी हासिल करें और स्पष्टता मिलने के बाद उन्हें आगे बढ़ाएं ताकि अन्य लोग भी उन पर काम कर सकें और अपनी समझ को पुख्ता कर सके, इस कैटेगरी के लेख इसी उद्देश्य लिखे जाएंगे ताकि सीधे आप अपने सोशल मीडिया या कहें कि व्हाट्सएप के स्टेटस और जो अन्य सोशल मीडिया के उपकरण है उन पर साझा करके जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए अपना योगदान कर सकें, अगर कोई जरूरी बात हमारे दोस्तों की लिस्ट में 5-6 लोग भी साझा कर दें तो हम उस पर सोचने पर जरूर विचार करेंगे कि हां कई लोगों ने लिखा है तो यह बात क्या है फिर बात चाहे वह संवेदनशीलता की हो, ईमानदारी की हो प्रतिबद्धता की हो या सच्चाई की हो लोग उस पर सोचेंगे फिर वह केवल किताबी बातें नहीं रह जाएंगी क्योंकि अब वह माहौल में आ रही है लोग उस पर बात करेंगे उनके फायदे के बारे में जानेंगे।

शुभकामनाएं 

लवकुश कुमार 

लेखक भौतिकी में परास्नातक हैं और उनके लेखन का उद्देश्य समाज की उन्नति और बेहतरी के लिए अपने विचार साझा करना है ताकि उत्कृष्टता, अध्ययन और विमर्श को प्रोत्साहित कर देश और समाज के उन्नयन में अपना बेहतर योगदान दिया जा सके, साथ ही वह मानते हैं कि सामाजिक विषयों पर लेखन और चिंतन शिक्षित लोगों का दायित्व है और उन्हें दृढ़ विश्वास है कि स्पष्टता ही मजबूत कदम उठाने मे मदद करती है और इस विश्वास के साथ कि अच्छा साहित्य ही युवाओं को हर तरह से मजबूत करके देश को महाशक्ति और पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने मे बेहतर योगदान दे पाने मे सक्षम करेगा, वह साहित्य अध्ययन को प्रोत्साहित करने को प्रयासरत हैं, जिस तरह बूँद-बूँद से सागर बनता है वैसे ही एक समृद्ध साहित्य कोश के लिए एक एक रचना मायने रखती है, एक लेखक/कवि की रचना आपके जीवन/अनुभवों और क्षेत्र की प्रतिनिधि है यह मददगार है उन लोगों के लिए जो इस क्षेत्र के बारे में जानना समझना चाहते हैं उनके लिए ही साहित्य के कोश को भरने का एक छोटा सा प्रयास है यह वेबसाइट ।


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल करें।

Read More
Awareness ( जागरूकता )

इस श्रेणी में आपको इस जीवन, दुनिया और स्वयं को लेकर समझ और जागरूकता के लिए कई लेख मिलेंगे और प्रसिद्ध दार्शनिक एवम् वेदांत शिक्षक आचार्य प्रशांत की कई उक्तियां भी इस कैटेगरी में संकलित की गई है जिनसे आपको मानव मन, जीवन और समाज को लेकर सयझ मिल सकती है साथ ही ऐसे मुद्दों पर भी लेख मिलेंगे जिनके बारे में जानना और संवेदनशील होना एक स्थाई समाज और स्थाई दुनिया के लिए बहुत जरूरी है।

शुभकामनाएं 

लवकुश कुमार 

लेखक भौतिकी में परास्नातक हैं और उनके लेखन का उद्देश्य समाज की उन्नति और बेहतरी के लिए अपने विचार साझा करना है ताकि उत्कृष्टता, अध्ययन और विमर्श को प्रोत्साहित कर देश और समाज के उन्नयन में अपना बेहतर योगदान दिया जा सके, साथ ही वह मानते हैं कि सामाजिक विषयों पर लेखन और चिंतन शिक्षित लोगों का दायित्व है और उन्हें दृढ़ विश्वास है कि स्पष्टता ही मजबूत कदम उठाने मे मदद करती है और इस विश्वास के साथ कि अच्छा साहित्य ही युवाओं को हर तरह से मजबूत करके देश को महाशक्ति और पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने मे बेहतर योगदान दे पाने मे सक्षम करेगा, वह साहित्य अध्ययन को प्रोत्साहित करने को प्रयासरत हैं, जिस तरह बूँद-बूँद से सागर बनता है वैसे ही एक समृद्ध साहित्य कोश के लिए एक एक रचना मायने रखती है, एक लेखक/कवि की रचना आपके जीवन/अनुभवों और क्षेत्र की प्रतिनिधि है यह मददगार है उन लोगों के लिए जो इस क्षेत्र के बारे में जानना समझना चाहते हैं उनके लिए ही साहित्य के कोश को भरने का एक छोटा सा प्रयास है यह वेबसाइट ।


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल करें।

Read More