Article

हम एक हैं - सौम्या गुप्ता

अलग-अलग रंगरूप हमारे, दिल की धड़कन एक है।

जाति अलग है, धर्म अलग है, छत पर आकाश एक है।

अलग-अगल है धन की माया,

अलग-अगल है सबकी काया,

पर सबके पैरों के नीचे, देखो धरती एक है।

अलग-अलग है भाषा सबकी,

अलग-अलग हैं व्यंजन सबके,

'थोड़ा सा और लीजिए न' ये भाव तो एक है।

अलग-अलग है ईष्ट हमारे,

अलग-अलग है मंदिर - मस्जिद,

पर सभी ईष्टों का संदेश 'सेवा भाव' भी एक है।

-सौम्या गुप्ता 

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश 


सौम्या गुप्ता जी इतिहास मे परास्नातक हैं और शिक्षण का अनुभव रखने के साथ समसामयिक विषयों पर लेखन और चिंतन उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं |


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ  साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें  नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो  Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल कर दें

फीडबैक / प्रतिक्रिया या फिर आपकी राय, के लिए यहाँ क्लिक करें |

शुभकामनाएं