Article

उड़ान - संजय सिंह 'अवध'

तुम स्वप्न से भरी उड़ान भरो, मैं उसका कारण बन जाऊँ,

नीले अम्बर में प्राण भरो, उसका संसाधन बन जाऊँ

नयनों में समेटे ये धरती, आकाश से भी रिश्ता जोड़ो.

निर्भीक सी सभी उड़ान भरो, भय का निष्कासन बन जाऊँ।

निष्पादित हो नियमों से कर्म, नियमों की मूरत बन जाऊँ,

हर सूरत कर्म का पालन हो, मैं ऐसी सूरत बन जाऊँ,

जो हो संरक्षा की बातें, तो नाम शीर्ष पर आ जाए,

पर्याय रहूं संरक्षण का, मैं वहीं ज़रुरत बन जाऊं।

तुम नभ से भी ऊंचा उड़ना, बेफिक्र बादलों से लड़ना,

हो तूफानों से मिलन कभी, तुम चीर उन्हें आगे बढ़ना,

ये हाथ, ये साथ, ये परवाज़े, सब जुड़े अटूट डोर से हैं,

इक छोर डोर की तुम बनना, दूजी वो छोर मैं बन जाऊं।

- संजय सिंह 'अवध'

ईमेल- green2main@yahoo.co.in

वाट्सऐप चैनल

यूट्यूब चैनल


उक्त मन को छूने वाली कविता के रचयिता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में ATC अधिकारी हैं और अपने कालेज के दिनों से ही, जैसा कि इनकी रचनाओं से घोतक है, जन जन में संवेदना, करूणा और साहस भरने के साथ अंतर्विषयक समझ द्वारा उत्कृष्टता के पथ पर युवाओं को अग्रसर करने को प्रयासरत हैं।

कवि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

उक्त कविता अपने पूरे अर्थ में सुधी पाठकों को स्पष्टता दे सके आइए इसके लिए एक छोटी सी प्रश्नोत्तरी से गुजर लिया जाए।

*कविता में 'उड़ान' का क्या अर्थ है?*

कविता में 'उड़ान' का अर्थ है सपने देखना, ऊंचाइयों को छूना, और जीवन में आगे बढ़ना। यह बाधाओं का सामना करने और निडर होकर आगे बढ़ने का प्रतीक है।

*कविता में कवि खुद को किस रूप में प्रस्तुत करता है?*

कविता में कवि खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है जो उड़ान भरने वाले का समर्थन करता है, उसके सपनों को साकार करने में मदद करता है, और हमेशा उसके साथ रहता है। वह प्रेरणा, सुरक्षा और मार्गदर्शन का प्रतीक है।

*कविता में 'भय का निष्कासन' का क्या मतलब है?*

कविता में 'भय का निष्कासन' का मतलब है डर को दूर करना, निडर बनना, और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीना। यह उन बाधाओं और चुनौतियों का सामना करने का प्रतीक है जो हमें हमारे सपनों को पूरा करने से रोकती हैं।

*कविता में 'नियमों की मूरत बनना' का क्या तात्पर्य है?*

कविता में 'नियमों की मूरत बनना' का अर्थ है नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करना, सही राह पर चलना, और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना।

*कविता का केंद्रीय संदेश क्या है?*

कविता का केंद्रीय संदेश है सपनों का पीछा करना, बाधाओं का सामना करना, और हमेशा समर्थन और सुरक्षा की भावना के साथ जीवन जीना। यह प्रेरणा, साहस और आशा का संदेश देती है।


इस कविता पर अपनी राय या प्रतिक्रिया आप संपर्क फॉर्म से भेज सकते हैं या lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।


अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल करें