आज शाम की वॉक पर शर्मा जी बड़े अनमने से चुप-चाप चल रहे थे। संग चल रहे गुप्ता जी ने इसे भांप लिया था ।
" क्या बात है शर्मा जी ! आज आप कुछ परेशान से लग रहे हैं ? बताइए ना कुछ हमारे लायक हो तो ,हम मदद के लिए तैयार हैं "।
शर्मा जी पहले तो बात को टालते रहे ,लेकिन कई बार कुरेदने पर कहने लगे " क्या बताऊं गुप्ता जी लगता है मैंने आपकी बात न मान कर बहुत बड़ी गलती की है ।
रैन्ट पर घर देने से पहले आपने चेताया था ,लेकिन मुझे लगा था कि घर लेने वाला लड़का पढ़ा-लिखा है । पैथोलॉजी लैब है उसकी ।अच्छी कमाई होती होगी । समय पर किराया मिलता रहेगा ,हमें और क्या चाहिए जात पात कोई मायने नहीं रखती मेरे लिए।"
"तो फिर कोई गड़बड़ कर दी क्या उसने" ।
" घर देने बाद हमें पता चला कि भ्रूण परीक्षण की आड़ में वह लिंग बताने का गैर कानूनी धंधा करता था जिसके चलते उसकी लैब पर 2 वर्ष से सरकार की सील लगी हुई है , और इस वजह से वह जेल भी जा चुका है "।
"अरे ..."
" जिन लोगों की उधारी है उसके सिर पर ,वो आए दिन आकर उससे गाली गलौज करते हैं ।बड़ी शर्म आती है हमें "।
शर्मा जी ने एक गहरी सांस ली, और मौन हो गये।
" आपके घर का रैंट तो समय पर देता है या वो भी ....." गुप्ता जी ने हैरानी से पूछा ।
" अजी कहां ! अभी तक तो किराया मांगने पर पति पत्नी कोई न कोई बहाना बना देते थे ।लेकिन कल जब मैं उनके घर तगादा करने गया , किरायेदार की पत्नी घर में अकेली थी।
मैंने पूछा बेटा पांच माह हो गये ,इस महिने भी किराया देना है या नहीं ।
तो उसने आंखें दिखाते हुए उल्टा मुझी पर ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया। ' अंकल जी जब पैसे होंगे दे देंगे हम , परेशान करोगे तो देख लेना.. "
" क्या देखना है बेटा मैं कोई नाजायज मांग तो कर नहीं रहा क्या करोगी बताओ " मैंने कहा तो कहने लगी हम एससी हैं और सरकार ने हमारे लिये खास कानून बना रखा है उसी में आपके ऊपर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा दूंगी '।
" मैं तुरंत उल्टे पैर हो लिया वहां से ।यार गुप्ता गर्म दूध मुंह में भर लिया है जो न उगलते बन रहा है ,न निगलते ही ।कुछ समझ नहीं आ रहा क्या करूं ।मैं इज्जतदार इन्सान हूं ।इस उम्र में
अगर उसने मुझे फंसा दिया तो मैं तो जीते जी मर जाऊंगा ।
© सुनीता त्यागी
राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद
ईमेल : sunitatyagi2014@gmail.com
आदरणीय सुनीता जी की रचनाएं हमे मानवीय संवेदना, मानवीय भावना के विभिन्न रूप और तीव्रताएं यथा प्रेम, परवाह, चाह और संकल्प इत्यादि, नज़र की सूक्ष्मता, सामाजिक संघर्ष और विसंगतियों पर प्रकाश डालती और लोगों मे संवेदना और जागरूकता जगाने का सफल प्रयत्न करती दिखती हैं, इनकी रचनाएँ पढ़कर खुद को एक संवेदी और व्यापक सोंच और दृष्टिकोण वाला इंसान बनाने मे मदद मिलती है |
अगर आपके पास भी कुछ ऐसा है जो लोगों के साथ साझा करने का मन हो तो हमे लिख भेजें नीचे दिए गए लिंक से टाइप करके या फिर हाथ से लिखकर पेज का फोटो Lovekushchetna@gmail.com पर ईमेल कर दें
फीडबैक / प्रतिक्रिया या फिर आपकी राय, के लिए यहाँ क्लिक करें |
शुभकामनाएं