Article

बच्चों का मोबाइल फोन के प्रति आकर्षण कम करने के कुछ उपाय: एक प्रयास

फोन के प्रति आकर्षण कम करना है तो उससे भी आकर्षक या कम से कम उसके टक्कर की किसी चीज़ की व्यवस्था करें

  • पहले तो खुद भी फोन का इस्तेमाल कम से कम करने 
  • पढ़ने के लिए प्रिंटेड संस्करण इस्तेमाल करे, पढ़ने के बाद उसे साझा करें
  • आपको पढ़ता देख बच्चा भी पढ़ेगा 
  • घर मे एक रंग बिरंगे कागज वाली रुचिकर किताबें रखे, कहानी, कविता, रंग भरने वाली, जीवनी। चुट्कुले
  • maple press और firstcry जैसे मंच पर एक से एक बेहतर किताबें हैं, 
  • बच्चों को रचनात्मक कार्यों मे लगायें 
  • इन्हे गायन, वादन या अभिनय, स्टोरी टेल्लिंग जैसी कार्यशाला मे ले जाएंगे
  • उन्हे विज्ञान से जुड़ा हुआ भ्रमण कराएं ताकि उनके जिज्ञासु मन मे सवाल रहें नाकी फोन की याद 
  • घर मे एक पुस्तकों को प्रदर्शित हुयी अलमिराह रखें ताकि बच्चे किताबें देखकर उनकी तरफ आकर्षित हो सकें
  • पेन ड्राइव के थ्रू कहानियों को स्पीकर सिस्टम पर प्ले कर सकते हैं, शांत और मनमोहक background म्यूजिक वाली कहानी  download करने का लिंक साझा कर रहा हूँ -हिन्दी की चुनिन्दा लघु कहानियाँ यहां से सुन सकते हैं-लघु कहानियाँ, इस लिंक को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है- राजभाषा की वैबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • ये कुछ प्रयास हैं|आप भी अपने इनपुट भेज सकते हैं 

आपकी राय  आमंत्रित है नीचे दिए गए लिंक से टाइप कर भेज दीजिये | या फिर lovekush@lovekushchetna.in पर ईमेल कर दीजिये 

फीडबैक या प्रतिक्रिया या फिर आपकी राय, इस फार्म को भर सकते हैं