जीवन एक नदी है,
इसको तुम बहने दो,
मत पकड़ो इसको मुट्ठी में,
स्वच्छंद हवा सा बहने दो।
नदियों की सुन्दर कल-कल हो,
ऊंचे से गिरता निर्झर हो,
रास्तें हो चाहे कंकटाकीर्ण,
जो कहता है ये कहने दो।
ये सोचो मत कल क्या होगा,
जो कल था वो था अच्छा,
या जो आएगा वो अच्छा होगा,
तुम आज से करके दोस्ती,
प्यारी राहों को चलने दो।
माना मंजिलें अभी मिली नहीं है,
हो हर पल सुकून ये जरूरी नहीं है,
पर कुछ क्षण तो खुद को ठहरने दो।
ये जीवन नदी है बहने दो,
जो कहता है ये कहने दो,
आज को बेहतर करो
और खुद को खुलकर जीने दो।
घूमो- टहलो दुनिया देखो,
जीवन को तुम बहने दो,
दौड़ो- भागो मजबूत बनो,
पढ़ो लिखो और समझदार बनो,
व्यक्त करो दैवीयता को,
और जीवन को बहने दो।
-सौम्या गुप्ता
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
सौम्या गुप्ता जी इतिहास मे परास्नातक हैं और शिक्षण का अनुभव रखने के साथ समसामयिक विषयों पर लेखन और चिंतन उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं |