जहां कहीं भी झूठ, उत्पीड़न, दबाव, लापरवाही या असंवेदनशीलता देखो, भिड़ जाओ।
ये है असली एडवेंचर जब आप अन्यायी लोगों से भिड़ते हो फिर कुछ जरुरी काम अपने आप होने लगते हैं:
१. आलस भाग जाएगा क्योंकि अब आपको शरीर भी मजबूत रखना है और मन भी।
२. अध्ययन में लग जाओगे क्योंकि अब बारिकियों में जाना पड़ेगा।
३. दोस्त बदल जाएंगे क्योंकि अब झूठे, सतही, मक्कार और डरपोक लोगों से दूर ही रहने का मन करेगा।
४. आवाज़ में मजबूती, दृढ़ता और संकल्प दिखेगा ।