इस लेख में मै अपने अनुभव और अध्यात्मिक अध्ययन के आधार पर
कुछ कारणों पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहा हूँ :
कटुता का उदय होता है परायेपन की भावना से
इंसान एक बेचैन चेतना है, अहम् ( झूठा ज्ञान या खुद को लेकर वहम ) को पुष्ट करने के लिए
वो उन लोगों को नीचा दिखाने का प्रयास करता है जिनको स्वयं से अलग मानता है,
कटुता में मुख्यता सामने वाले की गरिमा की परवाह
न करते हुए भाषा और व्यवहार में लापरवाही पायी जाती है,
ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे सामने वाले में हीन भावना और विरक्ति पैदा हो |
कटुता कैसे फैलती है ? इसके जवाब में हम देख सकते हैं
कि जब किसी इंसान को कटुता का सामना करना पड़ता है तो
प्रतिक्रिया में वो सामने वाले के साथ भी कटुता का व्यवहार कर सकता है
या फिर ये सोंचकर अपने व्यवहार को संयत कर सकता है की कल हमे
इनसे कोई काम (स्वार्थ) निकालना है; इस स्थिति में भी कटुता की भावना जो
उसके अन्दर जन्म ली थी वो ख़त्म नहीं होती केवल दब जाती है और जब सामने
कोई स्वयं से कमज़ोर और तथाकथित पराया इंसान आता है और कोई विशेष परिस्थिति बनती है
तो वो दबी हुयी भावना क्रोध और कटुता के रूप में सामने आती है |
क्रोध तुरंत पैदा नहीं होता, क्रोध तो अन्दर रहता है
जो जितना ही दमित जीवन जीता है वो उतना क्रोधी होती है
बस ज्यादातर मामलों में क्रोध स्वयं से कमज़ोर इंसान पर ही बरसता है |
अतः अगर आप चाहते हैं की आपमें क्रोध और कटुता न आये तो दबावरहित जीवन जियें
जो लोग आपकी गरिमा का सम्मान न करें उनसे कोई भी काम हो दूरी बना लें अन्यथा कटुता बरदाश्त करते -करते
आपके व्यवहार में भी कटुता आ जानी है की क्योंकि समय के साथ इंसान ऐसे व्यवहार को सामान्य मान लेता है |
इससे इत्तर राय होने पर कांटेक्ट फॉर्म से अपना मत जरुर साझा करें |
शुभकामनायें
-लवकुश कुमार