इन उक्तियों को मैंने अपने बेटे और भतीजे के जन्मदिन वाले वीडियो मे डाला था, ज्यों का त्यों आपके सामने प्रस्तुत है
बेटे आज तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी तरफ से मेरी समझ और मेरे अनुभव से कुछ बातें-
- ज्ञान हंसिल करो और निडर बनो
- काबिलियत हांसिल करो और आत्मनिर्भर बनो
- यथार्थ तुम उतरो यथार्थ के धरातल पर
- स्वयं की समझ से जीवन को सही दिशा देना
- ज़िंदगी झेलने के लिए नहीं खेलने के लिए है , खूब खेलो बेटा, मैदान हम देंगे, माहौल हम देंगे
- न छोटे हो न कमजोर हो, अपनी ताकत जगाओ तो सही
- अच्छे की तारीफ करना बेटा, साथी पाओगे, अच्छे लोग पाओगे
- बुरे की आलोचना करना एक अलग नाम बनाओगे
- छोटे से छोटे काम को भी अच्छे से करना, उत्कृष्टता पाओगे, शांति पाओगे
- अनुभवी लोगों की बात को सुन लेना, सही लगे तो मान लेना, नुकसान से बचोगे
- परिवार से इतर जनसमान्य के लिए भी काम करना
- सत्य को अपना साथ देना और मजबूत करना
- शिक्षा से खुद की और दुनिया की समझ हंसिल करना
- बूढ़े और कमज़ोरों की रक्षा करना
जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई बेटा
संदर्भ - आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं और अन्य आध्यात्मिक साहित्य के साथ स्वयं की अनुभवजनित समझ पर आधारित