Article

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भौतिक विज्ञान की तैयारी

तैयारी के लिए कुछ टिप्स

 

1. जब आप किसी परीक्षा की तैयारी करना शुरू करते हैं तो आपका पहला और जरुरी कदम होना चाहिए की आप उस परीक्षा के सिलेबस के साथ उस परीक्षा में विगत वर्षों में आये प्रश्नों को खंगालें और

 

क. ट्रेंड को समझने का प्रयास करें

 

ख. प्रश्नों के स्तर को समझने का प्रयास करें

 

ग. अपने मजबूत और कमज़ोर टॉपिक्स की पहचान कर उसके अनुसार किस टॉपिक को कितना महत्व देना है इसकी योजना बनायें

 

घ. दिये गये समय में अधिकतम प्रश्न हल किये जा सकें इसके लिए प्रश्नों को हल करने की सटीक एप्रोच पर काम करो

 

 

 

2 .परीक्षा की प्रकृति के अनुसार अपनी तैयरी को कुछ चरणों में पूरा करें :

 

कुछ परीक्षाएं जिनमे बेसिक प्रश्न बहुतायत संख्या में आते हैं, उनके लिए तयारी करते वक़्त सबसे पहले चरण में सारे चैप्टर्स से

 

क. बेसिक परिभाषाएं और सूत्र समझ लें

 

ख. कौन सूत्र किस परिस्थिति में उपयोग करना है इसे उदाहरण से समझ लें

 

ग. सूत्र में किस नोटेशन का क्या मायने है इसे अच्छे से याद कर लें

 

घ. राशियों की इकाई और विमा कैसे निकलते हैं इस प्रक्रिया को समझ लें

 

ड. तीन पैरामीटर्स वाले सूत्र एक अलग डायरी पर लिख लें

ढ. कुछ स्टैण्डर्ड हल किये गये प्रश्न याद रक्खें  

शुभकामनाएं

लवकुश कुमार

एम.एससी. भौतिकी

आई.आई.टी. दिल्ली