Article

हुक का नियम- प्रत्यास्थता

प्रत्यास्थता की सीमा में, प्रतिबल विकृति के समानुपातिक होता है।

समानुपातिक गुणांक को प्रत्यास्थता गुणांक कहते हैं।

रैखिक विकृति के लिए 

प्रतिबल = Y × विकृति

कुछ छात्रों/छात्राओं को भ्रम हो सकता है कि कहीं ये सूत्र 

विकृति = Y × प्रतिबल तो नहीं

उनको ये याद रखना होगा कि प्रतिबल, दाब और प्रत्यास्थता गुणांक के मात्रक  समान होते हैं और विकृति मात्रक विहीन होती है इसलिए पहला सूत्र ही सही है ताकि प्रतिबल और प्रत्यास्थता गुणांक का अनुपात एक मात्रक विहीन राशि हो सके।