Article

नव वर्ष की शुभकामना और सामाजिक ज़िम्मेदारी

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, 
विश्वास है कि ये नया साल हम सबमें नयी ऊर्जा और 
उत्साह लायेगा जिससे हम अपनी आकांक्षाओं को पूर्ण करने
और अपने *सामाजिक कर्तव्यों* को अपने व्यक्तिगत हितों के साथ 
देख पाने और उनका निर्वाह करने को मजबूती से आगे बढेंगे 💐💐💐

 

कुछ सामाजिक कर्तव्य 

  • अपने संसाधन (पैसा और समय ) का कुछ हिस्सा अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक जरूरत के अलावा समाज मे शिक्षा और अनुकरणीय कार्यों के प्रचार प्रसार मे खर्च करना 
  • क्षमतानुसार जरूरतमंदों की मदद करना
  • देश के संविधान मे वर्णित मूल कर्तव्य