एक दूसरे की उन्नति में लोग एक दूसरे का सहयोग करें तो उन्नति में समग्रता आएगी और *सभी के* रास्ते आसान होंगे|
हम सबकी मदद नहीं कर सकते हैं लेकिन
हर कोई किसी न किसी की मदद जरूर
कर सकता है
आपको मदद भले न मिल रही हो
आप जरूर लोगों की मदद कर
एक सही काम और सही प्रथा की नीव डालें
हम अपना गम भूल कुछ देर के लिए तारो ताजा हो जाएंगे, फिर हो सकता है की हमे कोई राह,
कोई समाधान मिल जाए इसीलिए अगर हो सके तो किसीकी मुस्कुराहट का कारण जरूर बने |
अपने फायदे / डर / आलस्य / लापरवाही के चलते कोई भी ऐसा कार्य करने से बचें जो दूसरों के जीवन को खतरे मे डाले या उनके जीवन की गरिमा को कम करे या दो लोगों के बीच अविश्वास पैदा करे |