जब भी किसी जॉब का नोटिफिकेशन आये तो उसे पूरा पढ़ें खुद से.. उसके बाद डाउट( संदेह) होने पर ही साइबर कैफ़े या किसी और से पूंछे |
सामान्यतया ऐसे विज्ञापन द्विभाषी होते हैं अतः एक भाषा में दिक्कत होने पर दूसरी भाषा के हिस्से को पढ़कर, पात्रता और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी प्राप्त करें, पका पकाया हलवा न ढूंढे, अनाधिकृत यूट्यूब विडियो के बजाय आधिकारिक वेबसाइट से विज्ञापन डाउनलोड करके जानकारी निकालें |